सोशल: 'स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं'
मैच में वेस्टइंडीज़ के 183 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 42।3 ओवर में ही तीन विकेट खो कर 186 रन बना लिए।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं। कप्तान मिताली राज 46 रन बना कर कैच आउट हुईं।स्मृति के शानदार शतक के कारण वो कई घंटों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं और लोगों ने जम कर उनकी तारीफ की।रवि चीकू ने लिखा "वर्ल्ड कप के मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा कर स्मृति मंधाना अपने रोल मॉडल के पदचिन्हों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा था कि युवराज उनकी प्रेरणा हैं और वो ये साबित कर रही हैं।"
रिपुंजय तिवारी लिखते हैं, "ये महिला क्रिकेट टीम की वीरेंदर सहवाग हैं। क्या शानदार प्लेयर हैं। स्थिति जो भी हो इनका स्ट्राइक रेट 100 के पार ही रहता है।"