हैदराबाद में इसी दिसंबर में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रचार करने पहुंची। इस दाैरान उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और टीआरएस दोनों अवैध प्रवासियों को तेलंगाना की मतदाता सूची में जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।


हैदराबाद (एएनआई)। हैदराबाद के चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को एआईएमआईएम और टीआरएस अवैध प्रवासियों को राज्य की मतदाता सूची में जगह देने के लिए मिलकर काम करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने एआईएमआईएम और टीआरएस दोनों पर हमला करते हुए कहा, हमारे सैनिक हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अथक संघर्ष कर रहे हैं और यहां हैदराबाद के इस ऐतिहासिक शहर में, एआईएमआईएम और टीआरएस अवैध प्रवासियों को तेलंगाना की मतदाता सूची में जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए लोगों को जवाब देना होगा। भारतीय नागरिक के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए
स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। हमें घुसपैठियों से आम भारतीयों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी। एआईएमआईएम और टीआरएस आम भारतीयों के साथ नहीं बल्कि आज अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है ताकि उनके जरिए अपना राजनीतिक हित साध सके। भाजपा नेता ने कहा, हमने लगातार इस स्थिति को बनाए रखा है कि हमें हर भारतीय नागरिक के अधिकारों, संस्थानों और प्रशासन के अधिकारों की रक्षा की जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद में होने वाले निकाय चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी भी भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

Posted By: Shweta Mishra