बाज़ार में लगातार स्मार्टवॉच की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कौन सी स्मार्टवॉच सबसे बेहतर है इसको लेकर उलझन भी बढ़ रही है.


एक नजर बाज़ार में मौजूद स्मार्ट वाच और उनकी ख़ासियत पर-ऐपल वॉचफ़ीचर- रेटिना क्वालिटी का स्क्रीन, बैटरी क्षमता अभी मालूम नहीं.- हार्ट-रेट मॉनिटर, गेरोस्कोप, एक्सलेरोमीटर.- सबसे बड़ी ख़ासियत डिजिटल क्राउन के चलते ऐप का इस्तेमाल संभव.- स्क्रॉल और जूम करने की सुविधा- कीमत 349 डॉलर.एक्सपर्ट कमेंट्सऐपल का सबसे पर्सनल डिवाइस. डिजिटल क्राउन की सुविधा के चलते अपने आप में बेहद अनोखी घड़ी. एलजी जी वॉच आरफ़ीचर- ओएलईडी स्क्रीन, एंड्रायड वीयर- 410 मिली एंपियर ऑवर बैटरी क्षमता- बैरोमीटर, गेयरोस्कोप, कंपास, हर्ट-रेट मॉनिटरएक्सपर्ट्स कमेंट्सजी वाच आर सॉलिड बॉडी का है. ट्रेडिशनल लुक. बहुत स्टाइलिश नहीं. सैमसंग गीयर एसफ़ीचर- ओएलईडी स्क्रीन, 320 मिली एंपियर ऑवर, पैडोमीटर, हार्ट-रेट मॉनिटर.


- वाटर रस्सिटेंस आईपी 67 (30 मिनट तक एक मीटर गहरे पानी में रखा जा सकता है).- 2-जी और 3-जी कार्ड को फ़िट करना संभव जिससे आप फोन कॉल भी कर सकते हैं.- कीमत 385 डॉलर.एक्सपर्ट्स कमेंट्सगीयर एस सैमसंग की ओर से पहने जाने लायक सबसे बेहतरीन उत्पाद. देखने में बेहतर लेकिन बहुत आकर्षक नहीं. एसस ज़ेनवॉचफ़ीचर- ओलईडी स्क्रीन, एंड्रायड वीयर

- 369 मिली एंपियर ऑवर की बैटरी क्षमता, हर्ट रेट मॉनिटर- वाटर रस्सिटेंस आईपी 55 (पानी झेल सकता है, लेकिन पानी में डूबो नहीं सकते)- कीमत 257 डॉलरएक्सपर्ट्स कमेंट्सबेहतरीन स्टाइल, लेकिन बाज़ार में इस कीमत पर इससे भी स्टाइलिश वॉच मौजूद.पेबेल स्टीलफ़ीचर- 140 मिली एंपियर ऑवर की बैटरी क्षमता- कंपास, एंबिएंट लाइट, एक सप्ताह तक रिचार्ज की जरूरत नहीं.- वाटर प्रूफ.- कीमत 249 डॉलर.एक्सपर्ट्स कमेंट्सरेट्रो लुक वाला डिज़ाइन, उपयोग में सबसे सहज स्मार्टवॉच.लीपफ्रॉग लीपबैंडफ़ीचर- एलसीडी स्क्रीन, पूरी तरह चार्ज होने पर 3-4 दिनों तक रिचार्ज की जरूरत नहीं, पैडोमीटर.- वाटर प्रूफ नहीं.- 4 से 7 साल के बच्चों के लिए फ़िटनेस रिलेटेड गेम्स.- कीमत 45 डॉलर.एक्सपर्ट्स कमेंट्सबच्चों को क्या वाकई में ऐसे गैजेट की जरूरत होगी?

Posted By: Satyendra Kumar Singh