चेन्‍नई मेट्रो‍पोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी ने एक स्‍पेशल एप डेवलप किया है. यह एप स्‍मार्टफोन यूजर्स को मलेरिया इनफेक्‍टेड एरियाज में जाने से रोकने के लिए बनाई गई है. आइए जानें कैसे काम करती है यह एप...


अनोखा काम करेगी एप मलेरिया जैसी डिसीज को रोकने के लिए दुनिया भर की सरकारें केमिकल पेस्टिसाइड फॉगिंग से गम्बुसिया मछली जैसे उपाय ट्राई कर चुकी हैं. इन सबके बाद चेन्नई मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. सीएमडीए ने चेन्नई शहर को मलेरिया से बचाने के लिए एक एप को डेवलप किया है. इस एप से कार्पोरेशन ऑफिशियल्स मॉसक्यूटो ब्रीडिंग सोर्सेज को मेप कर पांएगे. कैसे काम करेगी एप यह एव अवेलेबल डाटाबेस के बेसिस पर काम करती है. कार्पोरेशन ऑफिशियल्स इस एप के सेंट्रल सर्वर में मॉसक्यूटो ब्रीडिंग सोर्सेज के बारे में जानकारी अपडेट करनी होगी. इस एप से चेन्नई प्रशासन को मलेरिया ट्रेकिंग में हेल्प मिलेगी.

Posted By: Prabha Punj Mishra