British teenager निकला CIA की website का hacker. गुनाह साबित हुआ तो होगी 60 साल की कैद.

ओसामा बिन लादेन जैसे खूंखार टेररिस्ट को मार गिराने वाली दुनिया की टॉप इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए की वेबसाइट को हैक करने वाला कोई और नहीं ब्रिटेन का 19 साल का एक टीनएजर है. विकफोर्ड एसेक्स के रहने वाले रेयान ने अपने कमरे से ही सीआईए के अलावा यूएस सीनेट और सोनी की वेबसाइट हैक की थी. फिलहाल स्कॉटलैंड यार्ड और एफबीआई ने रेयान क्लैरी को अरेस्ट कर लिया है. दोनों की तरफ से ही एक ज्वाइंट इनक्वायरी भी शुरू कर दी गई है.

डिटेक्टिव्स के मुताबिक रेयान इस ग्रुप का एक की प्लेयर है. फिलहाल वह यूएस एक्सट्रॉडीशन की कार्रवाई से गुजर रहा है. उसे  सीआईए और सीनेट वेबसाइट को हैक करने में आरोपी बनाया गया है. अगर इन दोनों में ही रेयान का गुनाह साबित हो गया तो उसे 60 साल जेल की सलाखों के पीछे बिताने पड़ सकते हैं.
स्कूल से निकाला गया

रेयान को उसके स्कूल से उस समय निकाल दिया गया था जब उसकी उम्र महज पांच साल थी. उस समय वो इमोशनल डिसऑर्डर का शिकार था. दस साल की उम्र में उसने एक बार सुसाइड की कोशिश भी की थी. जिस समय रेयान इंटरनेट का यूज करता था वो किसी से बात करना भी पसंद नहीं करता था. अगर उसके डैड और भाई पूछते कि तुम इंटरनेट पर क्या कर रहे हो तो उसका जवाब होता था कि मैं गेम खेल रहा हूं.
कभी-कभी तो वो उन गेम्स को खेलना शुरू कर देता था जिसे उसके पैरेंट्स और यहां तक कि उसके फ्रेंड्स भी कभी नहीं समझ पाते थे. सॉकर और रूनी के फैन रेयान के भविष्य को लेकर उसकी मां अब बहुत परेशान है और उसे अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा कि उसने हैकिंग जैसा कोई सीरियस क्राइम भी कर डाला है.

 

Posted By: Divyanshu Bhard