मोदी सरकार का पहला बजट काफी कुछ नया लेकर आया है. वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने शहरों के विकास और गांवों के शहरीकरण के लिये अपने बजट में कई योजनाओं का प्रावधान किया है. उनका यह बजट किसानों को कुछ राहत दे सकता है.


शहर बनायेंगे स्मार्टवित्त मंत्री ने शहरों के विकास के लिये पूरा ध्यान दिया है. उन्होंने 100 शहरों को स्मार्ट बनाने की योजना बनाई है और इसके लिये 7,060 करोड़ का प्रावधान रखा है. इसके साथ ही उन्होंने 9 एयरपोर्ट पर वीजा ऑन एराइवल की भी सुविधा प्रदान की है. बडे शहरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये वित्त मंत्री ने NCR Crisis management की भी योजना बनाई है. शहरों को हाईटेक करने की सभी सुविधायें वित्त मंत्री इस बजट में लेकर आये हैं.गांवों का होगा शहरीकरण


वित्त मंत्री ने अपने इस बजट मे गांवों के विकास के लिये कई योजनाओं का प्रावधान रखा है. उनका लक्ष्य हर गांव में बिजली पहुंचाना है. वित्त मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के लिये वहां  पर 24 घंटे बिजली पहुंचाने की हम भरसक प्रयास करेंगे. इसके लिये हमने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की शुरूआत की है ताकि हर गांव अब बिजली से रोशन रहे. इसके साथ ही गांवों के शहरीकरण के लिये श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना का प्रावधान रखा है. कृषि को करेंगे खुशहाल

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि को बढ़ावा देने की भी कोशिश की. उन्होंनें कहा कृषि की सिंचाई के लिये हमने 1000 करोड़ का प्रावधान रखा है. इसके साथ ही किसानों को खुश रखने के लिये कर्ज को बेहद आसान कर दिया है. इसके लिये हमने 8 लाख करोड़ रुपये का बजअ रखा है. कियानों को सुविधा प्रदान करने के लिये किसान विकास पत्र फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari