Skype लाया बॉलीवुड से जुडे नए 'mojis', जो इमोजी से होंगे एकदम अलग
कैसे हैं यह 'mojis'
माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अपने मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म यानी स्काईप में नए मोजी एड कर दिए हैं। जी हां ध्यान दें कि यह इमोजी नहीं बल्िक मोजी हैं। यह एक छोटी-छोटी वीडियो क्िलप हैं। कंपनी ने इन टॉकिंग पिक्चर्स को मोजी नाम दिया है। ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि किसी इंस्टेंट मैसेजिंग एप में बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़ी वीडियो क्लिप इमोजीस के साथ नजर आएंगी। कंपनी का मानना है कि, उनका यह एकसपेरिमेंट चैटिंग प्लेटफॉर्म को काफी हद तक बदल देगा।
यश राज फिल्म्स और इरोस नाउ बने पार्टनर
रिपोर्ट की मानें, तो स्काईप ने अपने इस नए फीचर के लिए यश राज फिल्म्स और इरोस नाउ से पार्टनरशिप की है। ऐसे में यह दोनों मिलकर स्काईप यूजर्स के लिए मोजी तैयार करेंगे। स्काईप के कॉरपोरेट वाइस प्रेसीडेंट गुरुदीप पॉल का कहना है कि, कंपनी ने यह भी पता कर लिया कि यह वीडियो क्िलप हेवी डाटा यूजेस का कारण बन सकती हैं। लेकिन यूजर्स जब चाहेंगे तभी वह इसे डाउनलोड करके देख सकेंगे। वैसे एप में तकरीबन 100 मोजी एड किए जा रहे हैं।
कंपनी का डॉयलर एप
आपको बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इंडियन यूजर्स के लिए नया प्रोजेक्ट शुरु किया है। कंपनी ने भारतीय कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया और एक्सक्लूसिव डायलर एप बनाया है। जोकि स्काईप का इंडियन वर्जन कहला रहा है। फिलहाल कंपनी ने इसके बीटा टेस्टिंग का एनाउंसमेंट कर दिया है। एक बार टेस्ट में सफल हो जाने के बाद इसे सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।