अगले महीने आएगी स्कॉडा की नई कार ‘स्कॉडा ओक्टेविया’
कंपनी ने ये स्टेप इसलिए उठाया है क्योंकि वो इस टाइम कार के प्रोडकेशन के बजाय ब्रैंड बिल्डिंग पर कॉन्संट्रेट करना चाहती है, ताकि कंपनी की रेप्यूटेशन और सेल्स को सुधारा जा सके जो पिछले साल से काफी नीचे गिर चुकी है. नई ऑक्टेविया की अक्टूबर से सेल शुरू हो जाएगी. ये कार पहले से बड़ी और बेहतर है. इसमें मिलेगा 177बीएचपी 1.8 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन. इस कार का प्राइस 14 लाख और Rs. 18.5 लाख के बीच में होगा.इस नए मॉडल के एक्सटीरियर्स और इंटीरियर्स दोनों में चेंजेस देखने को मिलेंगे. इंट्रेस्टिंग बात ये है कि ये मॉडल विजन डी कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड लगता है.Exterior
इस कार के एक्सटीरियर में जो मेजर चेंज देखने को मिलेगा वो है इसकी लेंथ और इसका व्हीलबेस. लेंथ और व्हीलबेस को बढ़ाने से इस कार का कंफर्ट और स्पेस बढ़ गया है. इस कार की लंबाई 4.5 मीटर्स से बढ़ाकर 4.6 कर दी गई है और चौड़ाई 1.7 मीटर्स से बढ़ाकर 1.8 मीटर कर दी गई है. पैसेंजर्स के लिए इंटीरियर केबिन स्पेस बढ़ाने के लिए इस कार के व्हीलबेस को 108एमएम बढ़ा दिया गया है. इतने चेंजेस करने के बाद भी ये कार पुरानी जेनेरेशन की कारों से 102 किलो हल्की है.
स्कॉडा ऑक्टेविया का ग्रेसफुल फ्रंट कार को काफी अपीलिंग लुक देता है. ग्रिल के दोनों साइड नई हेडलाईट्स कार को क्लासी लुक देती हैं. कार की फॉग लाइट्स को स्टालिश तरीके से डिजाइन किया गया है जो इस कार के ओवरऑल लुक को हाईलाइट करती है.कार के फ्रंट में हैलोजन लाइट्स और बैक में है नॉर्मल लाइट्स. इस कार के टॉप जेनेरेशन मॉडल में उम्मीद की जा रही है कि बाय-जिनॉन हेडलाइट्स के साथ दिन में जलने वाली एलईडी कार के फ्रंट में और फुल एलईडी लाइट्स टेल लैम्प में होंगी. ये ध्यान रखने की बात है कि इतने सारे नए चीजे एड करने के बाद भी स्कॉडा ने सिग्नेचर को मेनटेन रखते हुए दोनों टेल लाइट्स 'सी' शेप की बनाई हैं.साइड से इस कार की डिजाइन पुराने मॉडल्स की तरह ही है, पर इसमें भी जो नया है वो है शार्प लाइन्स के साथ थोड़े से मॉडिफाई किए गए व्हील आर्चेस. व्हील्स में कुछ शार्प डिजाइन देखने को मिलेगी जो कि अकसर फॉक्स्वेगन की सिडैन्स में देखने को मिलती है.Interior & special features
स्कॉडा ऑक्टेविया के इंटीरियर्स पहले से ज्यादा सोफिस्टिकेटेड और रिच है. इस कार में है नई टच स्क्रीन और ऑडियो सिस्टम. इन दोनों में यूएसबी, ब्लूटूथ, एसडी कार्ड और आईपॉड कनेक्टिविटी कंपैटिबिलिटी है. इसके अलावा इसमें है अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, नई इलेक्ट्रो पैनोरेमिक सनरूफ, ऑप्शनल कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक इग्निशन सिस्टम और ऑटोमैटिक दरवाजे.ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस कार में पार्किंग अस्सिट सिस्टम और 12वे एडजेस्टेबल सीट्स जैसे कुछ हाई एंड फीचर्स भी होंगे. सुनने में तो ये भी आया है कि कार में रियर एयर कंडिशनर वेंट्स भी होंगे जैसे यूरोपियन वर्जन में हैं पर इसके बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है.पुराने मॉडल्स की तरह इसमें भी काफी सेफ्टी ऑप्शंस हैं. नई सिडैन में 4या6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फ्रोस डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी स्टैट्युचरी रेग्युलेटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटर होगा. Engineस्कॉडा ओक्टेविया 4 पेट्रोल और 4 डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी. पेट्रोल वर्जन में होगा 1.4 टी इंजन एसआई जिसे 120 बीएचपी और 138 बीएचपी दो स्टेट्स में ट्यून किया जा सकेगा.
बड़ी यूनिट 1.8टीएसआई इंजन यूज करेंगी जिसका आउटपुट होगा 177बीएचपी. वीआरएस(vRS) वर्जन में होगा 2.0 लीटर टीएसआई इंजन. डीजल वर्जन में या तो 1.6 लीटर टीडीआई इंजन होगा जो देगा 103 बीएची और 108 बीएपची या फिर होगा 2.0लीटर टीडीआई जिसका आउटपुट होगा147 बीएचपी और 181 बीएचपी. ओवरऑल नई स्कॉडा से एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि ये बेहतर फ्यूल एफिशियंसी के साथ ऑन-रोड हाई पर्फामेंस देगी.