आज स्कॉडा लाएगी नई कार
नई ऑक्टेविया 1.8 और 1.4 पेट्रोल वर्जन में मिलेगी.1.8 टीएसआई(टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजन) के साथ होगा 2.0 डीजल वर्जन जिसमें मिलेगी 177बीएचपी(ब्रेक हॉर्सपावर)वहीं दूसरी तरफ 1.4 टीएसआई से मिलेगी 138 बीएचपी.1.8 टीएसआई सिर्फ सेवेन स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी और बेस पेट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगी. 2.0 लीटर डीजल में मैन्युअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन दोनों ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा इस नई ऑक्टेविया में मिलेंगे 16 इंच अलॉय व्हील्स, पॉवर्ड मिरर एडजेस्टमेंट, पावर विंडोज, एबीएस, डुअल फ्रंट एयर बैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजेस्टेबल ड्राइवर्स सीट हाइट , एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग और रियर एयर कंडीशनिंगवेंट्स.इस कार का बेस पेट्रोल वर्जन का एस्टिमेटेड प्राइस Rs. 15 लाख है.