3 अक्टूबर को आएगी ऑक्टेविया की नई कार
ये नई ऑक्टेविया 4 इंजन के कॉम्बिनेशंस औ ट्रांस्मिशंस के ऑप्शंस के साथ एक्टिव, एंबिशन और एलिगेंस नाम के 3 ट्रिम्स में अवेलेबल होगी. 1.8 टीएसआई पेट्रोल इंजन में मिलेगा सेवेन स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन और बेस मॉडल 1.4टीएसआई पेट्रोल में मिलेगा सिर्फ मैन्युअल गियर बॉक्स.जो लोग 2.0 लीटर डीजल वेरियंट चूज करेंगे उनके पास ऑप्शन होगा कि वो मैन्युअल या सिक्स स्पीड ऑटो ट्रांस्मिशन में से किसी एक को चूज कर सकेंगे. 1.8 टीएसआई 179.5पीएस की पॉवर जेनरेट करता है, 1.4 टीएसआई 140पीएस और 2.0टीडीआई 143 पीएस की पावर जेनरेट करता है.स्कॉडा की ये नई कार स्कॉडा की नई विजन डी डिजाइन फिलोसोफी को फॉलो कर रही है और इसी के एकार्डिंग कार की ग्रिल को रिडिजाइन किया गया है. ग्रिल के ऊपर रिफाइंड स्कॉडा बैज है जिसपर स्कॉडा वेहिकल्स का सिग्नेचर डिजाइन है .
इसके अलावा इस कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में मिलेगें 16 इंच अलॉय व्हील्स, इंलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल मिरर्स, एबीएस(एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, एसडी कार्ड रीडर के साथ ऑडियो सिस्टम, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स, लेदर रैप्ड स्टियरिंग व्हील्स, गियरलिवर और हैंडब्रेक.