स्कोडा ने 7.22 लाख रुपये में उतारा रैपिड का नया अवतार
होंडा सिटी से लेगी टक्कर
नई रैपिड इंडियन मार्केट के लिहाज से काफी सुविधाजनक है. यह बेहद ही खास फीचर्स से लैस है. स्कोडा की नई रैपिड का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारुति सियाज से होगा. इस मॉडल के टॉप वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 10.97 लाख रुपये है. जबकि रैपिड मॉडल की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 7.2 लाख रुपये (पेट्रोल) से शुरू हो रही है.
इंजन है दमदार
आपको बता दें कि स्कोडा के इस नये मॉडल में वही इंजन लगाया गया है, जो पोलो जीटी टीडीआई और वेंटो में यूज हो रहा है. यह 4400 आरपीएम पर 105 पीएस का पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 250 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. चेक कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने इस दौरान यह भी कहा कि नीतिगत ढांचे पर अनिश्चितता की वजह से उसने भारत में भविष्य का निवेश रोका हुआ है. कंपनी ने उद्योग में कर मुद्दों और अन्य विवादों की वजह से अनिश्चितता के चलते अपनी छोटी कार वाले प्रोजेक्ट को भी रोक दिया है.
निवेश करने में लग रहा डर
स्कोडा ऑटो इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर राव ने कहा कि इंफार्मेशन ट्रांसफर डील, फिएट मामला और कंपटीशन कमीशन द्वारा कई कंपनियों पर जुर्माना लगाने के आदेश जैसे मुद्दों की वजह से स्कोडा जैसी कंपनियां इंडिया में और निवेश करने से कतरा रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि यदि ये अनिश्चिततायें दूर होती हैं, तो भविष्य में हम यहां और निवेश करना चाहेंगे.