Skipping meal! Bad idea
डाइट को लेकर आप कितना भी कांशस रहें लेकिन एक डाइट चार्ट पर टिके रहना काफी मुश्किल है. कई बार सोशलाइज करते हुए डाइट फॉलो कर पाना
अगर आपने हाई कैलोरी फूड खा लिया है तो उसके लिए अपने मन में गिल्ट न पालें. डाइट बैलेंस करने के लिए जरूरी है कि आप फौरन कैलोरी कट करें ना कि उसे लेकर सोचते रहें. अगले दिन से डाइट चार्ट को फॉलो करना शुरू कर दें. लो फैट और हाई प्रोटीन डाइट लें, साथ में ढेर सारा पानी पिएं. एक्सरसाइज थोड़ा ज्यादा करें.
अपने अगले दिन के डाइट शेड्यूल में थोड़ा सा चेंज करें लेकिन खाना पूरा खाइए. हां, खाने में फैट वाली चीजें पूरी तरह अवॉइड करें. ब्रेकफास्ट को कतई मिस न करें. उसमें स्प्राउट्स, ओट्स वगैरह ले सकते हैं. लंच में दाल, रोटी, वेजिटेबल्स और ग्रीन सलाद लें. शाम को क्लीयर सूप ले सकते हैं. डिनर एकदम लाइट लें.Increase exercise hoursअगर आप रेग्युलर वेट मॉनिटर करते हैं और आपको लग रहा है कि आपका वेट 600, 800 ग्राम बढ़ गया है तो अपने एक्सरसाइज शेड्यूल में आधा घंटा बढ़ा दीजिए. अगर रोज आप एक घंटे वर्कआउट करते हैं तो करीब डेढ़ घंटे करिए. कई बार वॉटर बैलेंस में चेंज आने की वजह से भी वेट बढ़ा हुआ दिखता है. अगर आप एक वीक तक इस रिजीम को फॉलो करेंगे तो जंक ईटिंग से मिली कैलोरीज को बैलेंस कर सकेंगे.