इंसानी खाल से बनी पैंट बोतल में खून और एक खौफनाक मरा हुआ कौवा ऐसा खौफनाक नजारा आपको देखने को मिलेगा मकाबरे आइसलैंडिक म्‍यूजियम में एंट्री करते ही। अब आपके दिमाग में अगला सबसे बड़ा सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कहां है ये भयानक म्‍यूजियम। ये है उत्तरी अटलांटिक देश नॉर्थ पेनिसुला में बना म्‍यूजियम। आइए तस्‍वीरों के जरिए देखें क्‍या-क्‍या डरावनी चीजें हैं इस म्‍यूजियम के अंदर।


ये है खासियत यहां की बता दें कि वेस्ट जोर्ड्स में ब्लैक आर्ट का बहुत लंबा इतिहास है। ये उस समय की बात है जब लोगों का जीवन बहुत कठिन हुआ करता था और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह जादू का इस्तेमाल करते थे। पढ़ें इसे भी : मां की मदद के लिए यह लड़की बनी लड़का, नाम हुआ माया से राजबीरपढ़ें इसे भी : 7 साल की इस बच्ची की दिल की धड़कन दिखती है बिल्कुल साफइसके अलावा बोतल में रखा खून और पुराने कागज पर लिखी जादुई गणित खौफनाक मंजर क्रिएट करने में पूरा सहयोग देते हैं।     
पढ़ें इसे भी : चार हॉट लड़कियां और एक चूहा, की ऐसी लड़ाई जो इंटरनेट पर छाई!

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma