भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही। दोनों टीमों के फैंस इस रोमांचक मैच को देखने के लिए तैयार है मगर आपको बता दें टी-20 में दोनों टीमों के जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं वो टीम से बाहर हैं।


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम एक हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। भारत वहां तीन मैचों की टी-20, चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे का आगाज 21 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच के साथ होगा। दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले के लिए पूूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही फैंस भी चाहेंगे कि उन्हें मैच में खूब चौके-छक्के की बारिश देखने को मिले। मगर आपको बता दें दोनों टीमों की तरफ जिन बल्लेबाजों ने अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं वो टीम से बाहर हैं।सिंक्सर किंग हैं टीम से बाहर


क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबकि, भारत की तरफ से टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले युवराज सिंह हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज के नाम 19 छक्के दर्ज हैं। हालांकि वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। युवी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज शेन वाॅटसन हैं। वाॅटसन के नाम 20 छक्के दर्ज हैं। युवराज की तरह वाॅटसन भी मौजूदा टीम में नहीं हैं, दरअसल वाॅटसन ने दो साल पहले क्रिकेट से संन्यास ने लिया।

अब रोहित संभालेंगे यह जिम्मेदारीभारतीय टीम में सिक्सर किंग युवराज सिंह भले मौजूद न हों मगर उनकी यह कमी रोहित शर्मा पूरी करते आ रहे। रोहित भी छक्के लगाने में किसी से पीछे नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में उन्होंने 13 छक्के लगाए हैं। हाल ही में विंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में रोहित के बल्ले से काफी छक्के निकले थे। यही नहीं रोहित ने तब छक्कों की बरसात कर टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। रोहित के नाम कुल 96 छक्के दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 91 छक्के लगाए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari