क्रिकेट के ये नियम नहीं जानते होंगे आप, एक नियम तो धोनी को भी नहीं आता समझ
अपील तो करनी होगी
क्रिकेट में खिलाड़ी को आउट कराने में गेंदबाज का कौशल ही नहीं फील्डिंग कर रही टीम के उसके साथियों की अपील करने की ताकत का भी हाथ होता है। जीहां क्रिकेट का नियम है कि भले ही बल्लेबाज साफ आउट हो पर अगर अपील नहीं की तो अंपायर उसे आउट घोषित नहीं करेगा।
बिना गेंद के सामने आये आउट
ऐसा भी क्रिकेट में हो सकता है कि खिलाड़ी नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़ा हो और आउट हो जाए। अगर कोई खिलाड़ी रनिंग के लिए गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज से आगे बढ़ जाये और गेंदबाज उसे रन आउट कर दे तो खिलाड़ी हो जायेगा।
आईपीएल-10 में सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए गए 10,662 रन, देखें मजेदार फैक्ट्स
अंपायर को खबर नहीं दी तो पांच रन गए
आपने रिटायर्ड हर्ट सुना होगा पर क्या आपने ये सुना है कि अगर घायल खिलाड़ी चोट लगने पर मैदान से बाहर जाये और वापस आने पर बिना अंपायर को बताये बैटिंग करने लगे तो उसके पांच रन कम कर दिए जायेंगे। इसके अलावा खिलाड़ी यदि पंद्रह मिनट से ज्यादा देर तक बाहर रहता है तो वो उसे कुल उतने मिनट बाद ही मैदान में आने की इजाजत मिलती है।
धोनी को देखने के लिए फैंस की लाइन में खड़ा यह लड़का आज उन्हीं के साथ खेलता है
अगर बल्लेबाज ने गेंद को बल्ले की जगह हाथ से टच कर दिया तो वो आउट घोषित कर दिया जायेगा। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा नौ बार हो चुका है।
IPL-10 : हार कर भी जीतने वाले बाजीगर रहे डेविड वॉर्नर
एक एक इनिंग्स का टेस्ट मैच
चौंक गए कि टेस्ट मैच में तो दो इनिंग्स होती हैं तो एक इनिंग्स कैसे खेलेंगे, पर ऐसा हो सकता है। क्रिकेट के एक अनोखे नियम के तहत अगर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच सहमति बन जाती है तो टेस्ट मैच में दोनों एक एक इनिंग्स खेल सकते हैं। साल 2000 में एक बार दक्षिण अफ्रीका और भारत के एक मैच के दौरान ऐसा ही हुआ था।
बॉल खो गयी
कहते हैं कि शुरूआती क्रिकेट मैचों में शॉट मारने के बाद जब तक बॉल वापस नहीं मिलती थी बल्लेबाज दौड़ कर रन बना सकते थे। बाद में ये नियम बदल गया और बांउड्री का नियम आया जिसमें गेंद के सीमा रेखा के पार जाने पर चार या अधिकतम छह रन मिलने लगे। इसके बावजूद एक नियम है जिसमें अगर गेंद मैदान पर ही हो पर क्षेत्ररक्षण कर रही टीम उसे ढूंढने में असर्मथ हो जाये तो बल्लेबाज दौड़ कर छह रन बना सकते हैं। मैदान के बाहर खोने पर तो छह रन मिल ही जाते हैं।