अमेरिका में भी हिंदी बोलने वालों की तादाद लाखों में है. भाषा को लेकर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में करीब 6.5 लाख लोग हिंदी बोलते हैं जबकि आठ लाख से ज्यादा लोग विभिन्न भारत की दूसरी क्षेत्रीय भाषाएं बोलते हैं. हालांकि अमेरिका में बोली जाने वाली शीर्ष दस भाषाओं में कोई भी भारतीय भाषा शामिल नहीं है.


एशियाई भाषाओं में जबरदस्त वृद्धिलैंग्वेज यूज इन द यूनाइटेड स्टेट्स : 2011 नाम से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण एशियाई भाषाओं में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. मलयालम, तेलुगु और तमिल बोलने वालों में 115 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं, वहीं हिंदी बोलने वालों की संख्या 105 प्रतिशत बढ़ी है. दूसरी भारतीय भाषाओं मसलन पंजाबी, बंगाली और मराठी में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. सबसे धीमी वृद्धि वाली दक्षिण एशियाई भाषाओं में गुजराती 52 प्रतिशत और उर्दू 42 प्रतिशत हैं. रिपोर्ट में अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं का इस्तेमाल करने वाले अमेरिकियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh