इंडियन आर्मी को बेहद करीब से जानना है तो आर्मी डे पर देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में
बॉर्डर
इस फिल्म का निर्देशन जे पी दत्ता ने निर्मित किया है। ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, राखी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, पूजा भट्ट, पुनीत इस्सार, कुलभूषण खरबंद स्टार कास्ट थे। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध को दर्शाती है। ये फिल्म भारत-पाक लड़ाई में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी की अगुआई में भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट के साथ सफलतापूर्वक पाकिस्तान पर चढा़ई की।
मां तुझे सलाम
मां तुझे सलाम भी एक देशभक्तिपूर्ण फिल्म है जो कि टिनू वर्मा द्वारा निर्देशित है। इसमें सनी देओल, तब्बू और अरबाज खान ने बेहतरीन अदाकारी की है। फिल्म 2002 में रिलीज़ हुई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिती दिखाना ही फिल्म का मकसद था। ये भारतीय सेना पर बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है और एक भारतीय सैन्य अधिकारी मेजर प्रताप सिंह की कहानी पर आधारित है। जिन्होंने अकेले दुश्मन देश की आतंकवादी घुसपैठ को नाकाम कर दिया था।
हॉलिडे
ये फिल्म भारतीय सेना पर आधारित फिल्म है जो एआर मुरुगुदॉस ने निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में स्टार कास्ट हैं अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, गोविंदा, सुमित राघवन। ये 2012 में रिलीज हुई तमिल फिल्म थुप्पाककी का रीमेक है। ये फिल्म 2014 के पहले 6 महीनों में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।