माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिये ओएस को रन कराना और आसान कर दिया है. अब आप अपने सभी डिवाइस में एक ही ओएस को रन करा सकते हैं.


'सिंगल विंडो' ओएसमाइक्रोसॉफ्ट ने अब सभी प्लेटफॉर्म पर एक ही विंडो को एक्सेस कराने का मन बना लिया है. अब आपके स्मार्टफोन, पीसी, टैबलट आदि सभी में एक ही तरह के विंडो पर चलेंगे. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट अभी तक अलग-अलग डिवाइस के लिये अलग-अलग आपरेटिंग सिस्टम बनाने था. माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्या नडेला ने कहा कि,'हम विंडोज का नया वर्जन लाना चाहते हैं, और इसे इस तरह का बनायेंगे जो सिर्फ सिंगल विंडो कहलायेगा. यह विंडो सभी स्क्रीन साइज पर आपरेट कर सकेगा.' विंडोज का यह नया वर्जन विंडोज 9 आपको 2015 तक मिल सकता है.Common OS के साथ बनेगी पहली कंपनी
माइक्रोसॉफ्ट अगर इस तरह का विंडो मार्केट में ले आया तो वह पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसने कॉमन ओएस तैयार किया है. हालांकि गूगल और एप्पल ने अपने स्मार्टफोन के लिये अलग से ओएस तैयार किया है, लेकिन ये ओएस सभी डिवाइस पर एक्सेस नहीं कर सकता. रिपोर्ट ेक मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अपने ओएस के 2 डिफरेंट एडीशन, 'बेसिक और प्रो' भले ही ला चुका है, लेकिन उसका यह नया सिंगल विंडो वर्जन काफी कुछ अलग होगा. गौरतलब है कि सत्या नडेला ने जब से माइक्रोसॉफ्ट को ज्वॉइन किया है तब से वह कंपनी के स्ट्रीमलाइन प्रोसेस और उसकी इंटरनल कल्चर को चेंज करने के लिये प्रयासरत हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari