Single Awareness Day 2023: सिंगल्स डे मनाने का सही तरीका
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस प्यार के महीने में लव बर्ड्स के प्यार भरे दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाते हैं। इसी के बाद आता है सिंगल्स के लिए बनाया गया स्पेशल दिन जिसे सिंगल्स अवेयरनेस डे या सिंगल्स एप्रिसिएशन डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन का मेन मोटिव होता है कि आप अपने सिंगल रहने पर प्राउड फील कर सकें।
इस तरह से सेलिब्रेट करें अपना दिनआप इस दिन को अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मिलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस दिन सेल्फ लव को प्राथमिकता देकर खुद के लिए एक गिफ्ट या सोलो डिनर डेट प्लान कर सकते हैं। क्योंकि ये दिन उदास होने का नहीं बल्कि अपने अकेलेपन को गर्व से इंजॉय करने का है।
सेट करें अपने गोल्स
सिंगल्स एप्रिसिएशन डे पर आप अपने लाॅन्ग टर्म गोल्स को सेट कर उन्हें पूरा कर सकते है। जिसे आपको अकेले ही कंपलीट करना है, इसके लिए आपको अपने ड्रीम्स की एक चेक लिस्ट बनानी है और बस एक एक कर उसे अचीव करते जाना है।