शम्‍मये वतन की लो पर जब कुर्बान पतंगा हो होठों पर गांगा हो हाथों मे तिरंगा हो ये लाइने उन शहीदों की हैं जिन्‍होंने हंसते-हंसते बार्डर पर देश के लिए जान दे दी। शहीदों की इस शहादत को याद करने के लिए गुजरात के सूरत शहर मे एक व्‍यापारी ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें करोड़ों रूपये की बारशि हुई। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का वीडियो वॉयरल हो रहा है।


शहीदों के नाम पर हुई करोड़ों की बारिशगुजरात मे सूरत के महेश सवाणी नाम के एक कारोबारी ने उरी हमले में शहीदों के परिजनों के लिए 'वतन के रखवाले' नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भजन गायक कीर्तिदान गढवी ने जब भजन गाना शुरु किया तो उनके भजनों पर करोड़ों की बारिश हुई। सूत्रों की माने तो इस भजन कार्यक्रम से जो भी रुपए एकत्रित होंगे वो शहीदों के परिजनों को दिए जाएंगे। वॉयरल हुआ सोशल मीडिया पर वीडियो
शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम करीबन 2 करोड़ रुपए की वर्षा हुई। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कीर्तिदान गढवी पर जब एक बार जब नोटों बरसने शुरु हुए तो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। गायक के चारों ओर जमीन पर नोट ही नोट बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम मे मौजदू सभी लोग पैसे को संभालने में लगे हुए थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra