दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट, नंबर वन पर सिंगापुर का
नंबर वन
ग्लोबल फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म आर्टोन कैपिटल ने ‘ग्लोबल पासपोर्ट पावर रैंक 2017’ जारी किया है। इसके अनुसार सिंगापुर का पासर्पोट टॉप रैंकिंग पर पहुंच गया है। अब सिंगापुर के पासर्पोट को विश्व में 159 देशों में मान्यता प्राप्त है। पिछले साल तक सिंगापुर इस स्थान को जर्मनी के साथ साझा कर रहा था। कुछ दिन पहले पुरुग्वे ने अपने देश में सिंगापुर पासर्पोट धारकों को अपने यहां बिना वीजा के आने की इजाजत देकर इसे शीर्ष पर पहुंचा दिया।
नंबर पांच पर आते हैं छह देश लेग्जमबर्ग, स्वीट्जरलैंड, नीदरलैंडस, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और पुर्तगाल। नंबर छह
मलेशिया, आयरलैंड, युनाइटेड स्टेटस और कनाडा ये चार कंट्री मौजूद हैं नंबर छह पर।नंबर सात
शक्तिशाली पासर्पोट के क्रम में सांतवे स्थान पर आते हैं ग्रीस, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया।
नंबर आठ
इस स्थान पर भी तीन देश हैं माल्टा, चेकिया और आइसलैंड।
इसके बाद अकेला नंबर नौ पर बैठा है हंगरी।नंबर दस
आखीर में दसवें स्थान पर शक्तिशाली पासर्पोट के लिए स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, पोलेंड, लिथुनिया, लतविआ ये पांच देश दावेदार हैं। International News inextlive from World News Desk