Simmba Review: रोहित शेट्टी का लुच्चा पुलिस ऑफिसर जो बन गया रोबिनहुड!
गुजरे जमाने में प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई की फिल्में फुल ऑन मसाला फिल्म्स होती थीं और इन ज्यादातर फिल्मस में एक ही जैसे किरदार होते थे और एक ही जैसा कैनवास। आज वो मुकाम रोहित शेट्टी को मिला हुआ है। 100 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फिल्म्स होने के कारण वो बॉलीवुड के सबसे बैंकबल निर्देशक हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म लोग सिर्फ माइंडलेस एंटरटेनमेंट के लिए जाते हैं, सिम्बा कुछ अलग नहीं।
कहानी :
एक लुच्चा पुलिस ऑफिसर जो रोबिनहुड बन गया।
रेटिंग : 3 STAR
अदाकारी :
रणवीर सिंह पावरपैक्ड परफॉर्मेंस देते हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस गजब की है। सिंगल हैंडडली वो इस पूरी फिल्म को अपने मस्कुलर कंधों पर ढोते हैं, साथ ही खराब और प्रेडिक्टेबल कहानी की नैया पार लगा देते हैं। सारा अली खान के हाथों कुछ करने के लिए है ही नहीं। वो बस गानों में ही आती हैं और पूरी फिल्म में दर्शक उनको ढूंढते रहते है । सोनू सूद का काम ठीक ठाक सा है।
Entertainment. Entertainment. Entertainment... #SimmbaTrailer packs the right ingredients... #Singham and #Simmba in one film - that’s icing on the cake... Expectations multiplied already... Link: https://t.co/69oCru218n
— taran adarsh (@taran_adarsh)वर्डिक्ट :
कुल मिलाकर अगर आप इस फिल्म से किसी तिलिस्मी कहानी की अपेक्षा कर रहे थे तो ये आपकी ही गलती है। रोहित शेट्टी की फिल्म कहानी के बल पर नहीं रोहित शेट्टी की वजह से चलती है। ये कोई महान फिल्म नहीं है पर रणवीर सिंह का अब तक का सबसे झनझनाता सा परफॉर्मेंस है, बाकी सब... बस मोह माया है। रणवीर के लिए आप हॉल में जाकर देख सकते हैं सिम्बा।
Review by : Yohaann Bhaargava
Twitter : @yohaannn