Sikkim Flash Flood: सिक्किम में आई बाढ़ में 101 लापता, 74 की मौत
कोलकाता/गंगटोक (रॉयटर्स/एएनआई): Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बुधवार को बादल फटने की वजह से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आई, जिसके बाद से ही वहां पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। ऑफिशियल के मुताबिक सिक्किम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई। वहीं बादल फटने के बाद, कम से कम 101 लोग अभी भी लापता हैं। आईटीबीपी ने उत्तरी सिक्किम में राहत और बचाव कार्य के दौरान 56 लोगों को बचाया है। जिसमें 52 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। इसके अलावा अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
इस अचानक आई बाढ़ ने 1,320 से ज्यादा घरों को तबाह करते हुए चार जिलों के 13 पुल भी बहा दिए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चार टीमें, पाकयोंग, गंगटोक, चुंगथम में पहुंचकर खोज और बचाव कार्य कर रही हैं।