फ‍िल्‍म एमएसजी के रिलीज होने के बाद भी अभी इसको लेकर होने वाले बवालों पर लगाम नहीं लगी है. खबर है कि फ‍िल्‍म को रिलीज करने को लेकर दिल्ली के छह सिनेमा हॉल में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. अलग-अलग सिख संगठनों की ओर से होने वाले विरोध को देखते हुए इन सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट ने इसके शो को फ‍िलहाल रोक दिया है.

कैसा रहा माहौल
ये बात भी सही है कि पुलिस ने शो को रोकने के लिये हॉल मैनेजरों से कुछ भी नहीं कहा है. बताया जा रहा है कि सिख संगठनों ने एमएसजी के प्रदर्शन को रुकवाने का ऐलान पहले से ही किया था. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और शिरोमणि अकाली दल ने विरोध प्रदर्शन की पूरी तरह से तैयारी की थी. संगठनों की ओर से यह विरोध प्रदर्शन वेस्ट और ईस्ट दिल्ली में हुआ. दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान मनजीत सिंह जीके के साथ सैकड़ों सिख एकजुट होकर राजा गार्डन में मूवी टाइम्स सिनेमा हॉल के बाहर इकट्ठा हो गये.
पुलिस का भी रहा ठीक ठाक इंतजाम
जिस समय वो सभी वहां पहुंचे, उस वक्त कुछ दर्शक फिल्म देखने के लिये वहां पहुंचे हुये थे. विरोध की आशंका को भांपते हुये यहां पहले से ही पुलिस का ठीक-ठाक इंतजाम था. इसको लेकर पुलिस ने सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट और विरोध कर रहे सिख नेताओं से भी बातचीत कराने की कोशिश की. इस दौरान सिख संगठनों के नेताओं ने गुरमीत राम रहीम पर एक साथ आरोप भी लगाये. इतना ही नहीं उनकी मूवी के प्रदर्शन को हर कीमत पर रोकने के लिये अवाज उठाई गई.
कहां-कहां हुआ क्या
हॉल के बाहर विरोध कर रहे लोगों के भड़के हुये गुस्से को देखते हुए सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट ने फिलहाल शुक्रवार को इस सिनेमा हॉल में मूवी के सभी शो कैंसल कर दिया. तब जाकर कहीं धरना खत्म किया जा सका. वहीं दूसरी ओर, ईस्ट दिल्ली में दिल्ली सिख काउंसिल की ओर से दो सिनेमा हॉल के सामने भी समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. दोनों थिएटरों में विरोध के मद्देजनर मूवी पर रोक लगा दी गई है. काउंसिल के चेयरमैन गुरुद्वारा कमिटी के सदस्य बलबीर सिंह विवेक विहार के साथ प्रदर्शनकारियों ने वी3एस लक्ष्मी नगर के सामने जमकर विरोध किया. हॉल के मैनेजमेंट ने फिलहाल मूवी बंद कर दी. इसके बाद प्रदर्शनकारी फन सिनेमा क्रॉस रिवर मॉल पर इकट्ठा हुये. वहां भी मूवी को बंद कर दिया गया. दर्शकों को उनकी टिकट के पैसे वापस कर दिये गये.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma