2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' मूवी से डेब्यू करने के बाद से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी मूवीज में जमकर एक्सपेरिमेंट किया है। वह अपनी करियर प्रोग्रेस से खुश हैं और उनका फिलहाल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डेब्यू का कोई इरादा नहीं है...


hitlist@inext.co.inMUMBAI: आप अपने अभी तक के सफर को कैसे देखते हैं? मुझे अमेजिंग लॉन्च मिली थी, एक विलेन से मैंने हिट की ड्डंचाई देखी तो कई मूवीज उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। किसी भी सुपरस्टार का रिकॉर्ड परफेक्ट नहीं रहा है। उन्होंने भी अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखा है। मैं भी ऐसा एक्टर हूं जिसकी कुछ मूवीज चली हैं, कुछ नहीं चलीं। हर जेनेरेशन में ऐसे कुछ ही एक्टर्स होते हैं, जिन्हें ऑडियंस एक्सेप्ट करती है। मैं लकी हूं कि बाहरी होने के बावजूद और इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न होने के बाद भी लोगों ने मुझे लीड एक्टर के तौर पर एक्सेप्ट किया है।आपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट भी जरूर किया है


मैंने हमेशा स्टोरी और कैरेक्टर को देखकर ही स्क्रिप्ट चुनी है, फिर चाहे वह एक विलेन हो, ब्रदर्स हो, इत्तेफाक हो या जबरिया जोड़ी। मैंने अपना फैसला कभी यह देखकर नहीं किया कि यह एक हीरो के तौर पर मुझे सूट करता है या नहीं। मैंने हमेशा खुद को चैलेंज किया है।बॉलीवुड डिजिटल राह पर चल चुका है। क्या आपने वेब सीरीज करने के बारे में सोचा है?

मुझे मूवीज में इतना कुछ करने को मिल रहा है कि मैंने फिलहाल इसके बारे में नहीं सोचा है। इंडिया में वेब शोज को अभी लंबा सफर तय करना है। इंडिया में अभी इसका ऑडियंस बेस, कैरेक्टर्स या बजट वेस्ट की तरह बड़ा नहीं है। फिलहाल तो मैं अपनी आने वाली मूवीज और स्क्रिप्ट को लेकर बहुत खुश हूं।सुपरहीरो बनने की है तमन्नाएक तरफ जहां ...यादातर एक्टर्स मसाला मूवीज करने की इच्छा रखते हैं वहीं सिद्धार्थ की बकेट लिस्ट में कोई सुपरहीरो मूवी है। वह बताते हैं, 'यह हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में रहा है कि मैं इंडिया में 'कैप्टन अमेरिका' या 'थॉर' जैसे सुपरहीरो वाला रोल करूं। हिंदी माइथोलॉजी में ऐसे कई इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स हैं और मैं उनमें से कोई एक प्ले करना चाहूंगा।'एकता के साथ टीवी एक्टर रोहन मेहरा करने जा रहे डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज का बनेंगे हिस्सावेब पर ग्रोथ तो नजर आ रही है पर अभी यहां ऐसे अट्रैक्टिव कैरेक्टर्स और स्टोरीज नहीं हैं जो हमें स्विच करने को मजबूर करें। सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर

Posted By: Mukul Kumar