चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए सिद्धार्थ और आरजे बालाजी बने रियल लाइफ हीरो
रील से रियल लाइफ हीरो तकफिल्मों के नायकों ने असल जिंदगी में बाढ़ की आपदा झेल रहे तमिलनाडु में सच्चे हीरो की भूमिका निभाई है. उन्हीं में से हैं तमिल दर्शकों के बीच फेमस अभिनेता सिद्धार्थ और रेडियो जॉकी बालाजी जो लोगों की मदद के लिए आगे आकर असली हीरो बन गए हैं। सिद्धार्थ रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करके हिंदी भाषी दशर्कों के बीच भी जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। सिद्धार्थ का अपना घर परिवार भी तमिलनाडु की बारिश और बाढ़ से प्रभावित है, लेकिन वे लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बालाजी के साथ मिलकर सिद्धार्थ ने चेन्नई के विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए टीमें बनाई हैं। लोगों का मिला साथ
इन दोनों की मदद के लिए अब अन्य लोग भी आगे आए हैं और बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को बचाने के लिए आम आदमियों की बड़ी टीम तैयार हो गई है। सिद्धार्थ का इस नेक काम में साथ देने के लिए कई दूसरे एक्टर्स और सेलिब्रिटीज भी आगे आ रही हैं जैसे विष्णु विशाल, उदयनीधि स्तलिन, कर्थी, खुशबू सुंदर और विशाल कृष्णा रेड्डी आदि। हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी अश्विन और मुरली विजय के साथ मिल कर चेन्नई के लोगों की मदद का भरोसा दिलाया था। सिनेमा घर बने आश्रय स्थल ऐसे में कई सिनेमा गृहों जैसे एसपीआई सिनेमा और एजीएस सिनेमा जैसे कई मल्टीप्लेक्सों ने बाढ़ पीड़ितों को आश्रय देने के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। सिद्धार्थ और उनकी टीम का साथ देने वालों का कहना है कि दोनों को आगे बढ़कर लोगों की मदद करते देखना बेहद प्रेणनादायक है। इससे प्रभावित हो कर वे लोग भी मदद करने के लिए आगे आए थे। टीमों ने शहरभर से खाद्य पैकेट और अन्य जरूरी सामग्री एकत्रित करके उन्हें लोगों को वितरित किया। साथ ही घटना स्थल पर आकर लोगों की मदद न कर पाने वालों को राहत कार्य में भाग शामिल करने के लिए चेन्नई माइक्रो फंड ट्रस्ट को दान देने का आग्रह किया गया है।सोशल मीडिया का मिला सर्पोट
सोशल मीडिया ने भी इस अभियान में अहम भूमिका निभाई और जिंदगी को सामान्य बनाने में मदद की। भारी बारिश के कारण अधिकांश टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क के प्रभावित होने के कारण लोगों ने एक दूसरे के संपर्क के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। वेबसाइट चेन्नईरेन्स डॉट ओआरजी ने सभी जानकारियों को बांटने की जिम्मेदारी उठायी।
inextlive from Bollywood News Desk