अनन्या ने बताया अपना स्ट्रगल, तो सिद्धांत बोले 'जहां हमारे सपने पूरे होते हैं वहां इनका स्ट्रगल शुरु होता है'
कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्ममेकर करण जौहर पर अक्सर 'नपोटिज्म' का आरोप लगता रहता है। उनको लेकर कहा जाता है कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए स्टारकिड्स को लॉन्च करते हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने करण की मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
Iss saal hum hain Masand ki Pasand 🤓Thank you so much sir! 🙏 @RajeevMasand #TheNewComersroundtable2019 pic.twitter.com/DzT9LhN6LP— Siddhant Chaturvedi (@SiddhantChturvD)
'मेरे डैड ने भी बहुत मेहनत से काम किया है'
हाल ही में जब एक शो के दौरान अनन्या से 'नपोटिज्म' पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं अपने फादर की बेटी हूं। जब लोग नेपोटिज्म के चलते मुझसे नफरत करते हैं तो मैं इस सच से नहीं भाग सकती कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं। मेरे डैड ने बहुत मेहनत से काम किया है और आज भी कर रहे हैं। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहती थी, यह मेरा सपना था। मैं सिर्फ इस वजह से एक्टिंग के मौके को न नहीं कहूंगी क्योंकि मेरे डैड भी एक्टर हैं। मेरे डैड ने कभी 'धर्मा प्रोडक्शन' में काम नहीं किया है, वह कभी कॉफी विद करण में भी नहीं गए हैं।'
अनन्या के साथ इस शो में कई एक्टर्स मौजूद थे, जो उनकी बात से सहमत नजर आए लेकिन उनमें से एक सिद्धांत चतुर्वेदी, जो गली बॉय मूवी में दिखे थे, ने अपने कमेंट से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। अनन्या की बात खत्म होने के बाद वह बोले, 'डिफ्रेंस सिर्फ इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है।'
features@inext.co.in
'गली ब्वाॅय' सिद्धांत चतुर्वेदी ने कैटरीना संग हॉरर-कॉमेडी फिल्म की साइन