कर्नाटक विधानसभा चुनाव: वायरल हो रही है कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, लेकिन इसका सच तो कुछ और है
फेकन्यूज फैक्ट्री से तैयार प्रोडक्ट पर यकीन न करें
नई दिल्ली (प्रेट्र)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवरों की वायरल हो रही लिस्ट का सच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया है। उनका कहना है कि पार्टी की ओर से कोई लिस्ट नहीं जारी की गई है। कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया है। ऐसे में यह जो लिस्ट सामने आई है यह फेक है। यह भ्रम बनाने के लिए प्रचारित की जा रही है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि कांग्रेस अभी इस सूची पर तेजी से काम कर रही है। अभी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी कि एआईसीसी ने उम्मीदवारों को फाइनल नहीं किया है। ऐसे में फेकन्यूज फैक्ट्री से तैयार प्रोडक्ट पर यकीन न करें।
अभी उम्मीदवारों के नाम के लिए हो रही है बैठक
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में चुनाव उम्मीदवारों की जांच करने के लिए पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। कल हुई इस बैठक में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्षजी परामेशवारा, राज्य प्रभारी के सी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री भी बैठक में शामिल हुए। वहीं सूत्रों की माने तो यह बैठक अभी आज दो दिन तक और चल सकती है। इसके बाद 13 अप्रैल को 224 सीटों के लिए तय उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष पेश की जाएगी। बतादें कि 12 मई को हो रहे चुनाव के लिए हाल ही में भाजपा ने अपने 72 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है।
प्लेन में मच्छर की शिकायत पर यात्री को नीचे उतारने के मामले में सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश