रिसेंटली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की जिसमें वो एक मिस्ट्री ब्वॉय के साथ नजर आ रही है। वहीं एक्ट्रेस उसे अपना बेटा बता रही हैं। इन तस्वीरों में वो मिस्ट्री ब्वॉय के साथ काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं और दोनों बेहद मजाकिया मूड में हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shweta Tiwari Son: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भले ही 43 साल की हो गई हैं लेकिन, उनके फैंस आज भी उनकी हाॅटनेस पर मर-मिटते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिस वजह से वो आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। श्वेता तिवारी दो बच्चों की सिंगल मदर हैं, लेकिन वो खुद को एकदम वेल मेंटेन रखती हैं। रिसेंटली श्वेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की, जिसमें वो एक मिस्ट्री ब्वॉय के साथ नजर आ रही है। वहीं एक्ट्रेस उसे अपना बेटा बता रही हैं।

View this post on Instagram A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

कौन है मिस्ट्री ब्वॉय?
वहीं, इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, 'बबुआ #momandson'। इन तस्वीरों में वो मिस्ट्री ब्वॉय के साथ काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं और दोनों बेहद मजाकिया मूड में हैं। खैर बता दें कि श्वेता ने जिस मिस्ट्री ब्वॉय के साथ फोटो शेयर की हैं, वो और कोई और नहीं बल्कि उनके शो 'बेगूसराय' के को-स्टार विशाल आदित्य सिंह है। इस शो में आदित्य और श्वेता ने मां-बेटे का रोल प्ले किया था। वैसे विशाल कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी के भी एक चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं।

View this post on Instagram A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishalsingh713)

चौंक गए श्वेता के फैंस
विशाल अपनी आन स्क्रीन मम्मी श्वेता के साथ खाफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। विशाल, श्वेता को अक्सर 'मम्मी' कहकर भी बुलाते हैं। इन फोटो को देखते हुए एक फैंन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'संतूर मम्मी'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'कितने बच्चे हैं आपके प्रेरणा जी... पहले प्रेम, फिर स्नेहा, फिर युदी, फिर तुषार, फिर विशाखा, फिर कुकी, फिर कसक, फिर तनीषा, फिर पलक, फिर रेयांश और अब ये विशाल.. आप किसकी मां हैं? जगत माता है क्या आप?'

Posted By: Anjali Yadav