भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मकाऊ ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से एचएस प्रणय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.


मकाऊ ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधुभारत की बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु ने 120000 डॉलर इनामी राशि की मकाऊ ओपन ग्रांप्रि गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था. मकाऊ ओपन की फॉर्मर विनर और सेकेंड रैंकिंग खिलाड़ी सिंधु ने थाइलैंड की आठवीं रैंकिंग की खिलाड़ी बुसनान ओंगबुरूंगपान को सीधे गेमों में 21-14, 21-15 से शिकस्त दी. यह मुकाबला 42 मिनट चला. विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु के सामने थाई खिलाड़ी टिक नहीं पाई. सिंधु का अब फाइनल में मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की यू सुन और कोरिया की किम यो मिन की विजेता से होगा.लेकिन प्रणय हुए सेमीफाइनल से बाहर
मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों के सेमीफाइनल में छठीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट ने तीसरे क्रम के प्रणय को 21-16, 16-21, 21-12 से हराया. विंसेंट ने पहला गेम अपेक्षाकृत आसानी से 21-16 से जीत लिया. इसके बाद प्रणय ने दूसरा गेम 21-16 से जीतकर मैच में जोरदार वापसी की. निर्णायक गेम में हांगकांग के खिलाड़ी ने 7-3 की बढ़त बना ली थी. प्रणय एक समय 4-11 से पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने 11-11 की बराबरी करके वापसी की. इसके बाद विंसेंट ने शानदार खेल दिखाते हुए यह गेम 21-12 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra