शिरडी सांईबाबा मंदिर में भक्तों के चलने से पैदा होगी बिजली, रोशन होगा पूरा मंदिर
मुंबई, प्रेट्र : शिरडी स्थित साईंबाबा का मंदिर भक्तों के कदमताल से रोशन होगा। दरअसल शिरडी ट्रस्ट ने फुट एनर्जी तैयार करने का फैसला किया है। इसके तहत साईं बाबा मंदिर जाने के रास्ते में ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे जिसके दबने से बिजली पैदा होगी। ट्रस्ट ने अगले वर्ष होने जा रहे साईबाबा समाधि शताब्दी उत्सव के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है। ट्रस्ट को उम्मीद है कि फुट एनर्जी से 200 बल्ब और 50 पंखे चलने लायक बिजली पैदा हो सकेगी। इसके अलावा मंदिर से निकलने वाले कचरे से भी गैस और बिजली बनाई जाएगी।
शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने बताया कि मंदिर में रोजाना करीब 50 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हम मंदिर पथ पर ऊर्जा पैडल लगाएंगे। जब आप पैडल पर से गुजरेंगे तो वह दब जाएगा और फिर वह अपनी स्थिति में वापस लौट आएगा। इससे पैदा होने वाली बिजली से मंदिर क्षेत्र में बल्ब जलेंगे और पंखे चलेंगे। देश में इस तरह से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पहली बार अपनायी जा रही है। अगले दो महीने में इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।
SBI के ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, आज से नए चार्ज हो गए लागू