कई सालों से इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रद्धा कपूर, खुद ही उसे ठीक करने में जुटीं
कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, मुझे पता तक नहीं था कि एंजाएटी क्या होती है, हमें इस बारे में एक लंबे समय तक पता भी नहीं था, ये आशिकी 2 फिल्म के ठीक बाद हुआ था, मुझे फिजिकल एंजाएटी फील हो रही थी, मुझे ऐसा दर्द था जो किसी मेडिकल रिपोर्ट में सामने नहीं आया, हमने बहुत सारे टेस्ट करवाए, लेकिन डॉक्टर की किसी रिपोर्ट के मुताबिक मुझे कोई बीमारी नहीं थी, ये बहुत बुरा था, मैं लगातार सोचती थी कि मुझे ये दर्द क्यों हो रहा है।कैसी दिखती हूं, नहीं लेती टेंशन, दिखावा मेरे प्रोफेशन का एक पार्ट है : श्रद्धामिल गया है लड़ने का तरीका
श्रद्धा ने बताया कि वो आज भी इस बीमारी से जूझ रही हैं, बस अब उन्हें इससे लड़ने का तरीका मिल गया है। उन्होंने कहा, आज भी मैं एंजाएटी से जूझ रहीं हूं, लेकिन अब ये पहले से थोड़ा बेहतर हो चुका है, जो भी लोग एंजाएटी जैसी प्रॉब्लम्स से लड़ रहे हैं, उन लोगों को इसे पूरी तरह से एक्सेप्ट करना पड़ेगा। यह आपका एक हिस्सा है, ढ़ेर सारे प्यार के साथ आपको इससे निपटना पड़ता है, इससे बहुत फर्क आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द श्रद्धा एक्टर वरुन धवन के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी में दिखाई देंगी, इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 3 की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं।features@inext.co.inसोनाक्षी-श्रद्धा पर्यावरण की सलामती के लिए आईं एक साथ, 2700 पेड़ काटे जाने का किया विरोध