WhatsApp पर वायरल: शक्ति कपूर नहीं रहे! जानें, किन-किन बॉलीवुड सितारों की उड़ी मौत की अफवाहें
क्या है जानकारी
सोशल मीडिया पर शनिवार को अचानक शक्ति कपूर की मौत की खबर फैल गई. उनकी मौत से जुड़ी फेक खबर में बताया गया कि लोनावला जाते समय कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की ऐसी खबर के प्रकाश में आने के बाद से उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. तंग आकर आखिर में शक्ति कपूर को खुद ही कहना पड़ा कि वह अभी जिंदा हैं.
डरीं श्रद्धा कपूर
वहीं दूसरी ओर 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'हैदर' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी अपने पिता की मौत की झूठी खबर सुनकर गहरा धक्का लगा. बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर को उनके पिता की मौत की ये झूठी खबर अपने एक दोस्त से मिली. शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ट्वीट करना पड़ा कि उनके पिता जिंदा हैं.
वॉट्सएप पर अफवाह हुई वायरल
शक्ति कपूर की मौत की अफवाह के वायरल होने के बाद शक्ति कपूर इतना ज्यादा परेशान हो गये कि उन्हें कहना पड़ा, 'यह बड़े ही दुख की बात है कि किसी ने वॉट्सएप पर मेरे एक्सीडेंट होने और मरने की अफवाह फैला दी, जिसकी वजह से मुझसे ज्यादा मेरे परिवार वालों, रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रशंसकों को ज्यादा तकलीफ हुई. खैर, भगवान की दया से मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं. मेरी मौत की खबर पूरी तरह से झूठी है.'
और कौन-कौन से सितारे हो चुके हैं मौत की अफवाहों के शिकार
सिर्फ शक्ति कपूर ही नहीं, उनसे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे अपनी मौत की अफवाहों के शिकार हो चुके हैं. जानिये कौन-कौन से हैं ये सितारे...
दिलीप कुमार
24 नवंबर 2014 को सोशल साइट पर बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार को लेकर एक अफवाह वायरल हुई. अफवाह थी कि लीलावती हॉस्पिटल में उनका देहांत हो गया, लेकिन खबर झूठी थी. इसको लेकर बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्विट करके उनके फैन्स को सफाई दी कि यूसुफ साहब बिल्कुल ठीक हैं.
हनी सिंह
बॉलीवुड रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर भी मैसेज वायरल हुये कि एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. मैसेज से उनकी फैन लिस्ट में हड़कंप मच गया. तभी हनी सिंह ने मैसेज करके अपने सकुशल होने की खबर अपने फैन्स को दी.
अमिताभ बच्चन
सोशल मीडिया पर अफवाहों ने बॉलीवुड के सुपरस्टार बिग बी को भी नहीं छोड़ा. उनको लेकर भी लोगों में इस बात की अफवाह फैलाई गई कि यूएस में एक भयानक कार एक्सिडेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने दम तोड़ दिया. तभी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपडेट करते हुये लोगों को अफवाह पर सफाई दी कि वो सकुशल हैं.
माधुरी दीक्षित
टीवी पर प्रासारित होने वाले एक डांस शो के दौरान सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी कि लाखों लोगों को अपनी खूबसूरत हंसी का कायल बनाने वाली माधुरी अब हमारे बीच नहीं रहीं. खबर उड़ते ही माधुरी ने इसका खंडन करते हुये अपने फैन्स को अपनी सकुशलता की जानकारी दी.
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर के बारे में अफवाह वायरल हुई कि स्विट्जरलैंड में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गये आयुष्मान की एक एक्सिडेंट के दौरान मौत हो गई. इसपर उन्होंने ट्विट करके अपने फैन्स को बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं.
लता मंगेश्कर
सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर के भी हमेशा-हमेशा के लिये शांत होने की खबर उड़ी. इसपर उन्होंने ट्विट करते हुये लोगों को बताया कि ईश्वर की कृपा से वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने अपनी चिंता करने के लिये अपने फैन्स को धन्यवाद भी किया.