Legends Of Naale Baa: 90 के दशक में कर्नाटक के गांव मल्लेश्वरम में अचानक रात को कुछ अजीब सी चीजें होने लगीं। कहा जाता था कि उस गांव में एक आत्मा रात को सबके दरवाजें खटखटाया करती थीं। साथ ही पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Stree Movie Real Story: रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म 'स्त्री', आज भी एक गांव की दीवारों में लिखा है "नाले बा"। क्या आप जानते हैं कि जो फिल्म है स्त्री वो एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है? जी हां, 90 के दशक में कर्नाटक से नाले बा के बारे में चीजे वायरल होने लगीं। कहा जाता है कि, वहां के मल्लेश्वरम गांव में रात को अचानक कुछ अजीब सी चीजें होने लगीं। गांव वालों का कहना था कि, उस गांव में एक आत्मा रात को सबके दरवाजें खटखटाया करती थीं। वो उस घर में रहने वाले लोगों के रिश्तेदारों की आवाज में बोल करती थी, ताकि वो भ्रम में आकर दरवाजा खोल दें। उस आत्मा को लेकर ये कहा जाता था कि वो एक दुल्हन थी, जो अपनी शादी के दिन ही मर गई थी और एक शापित आत्मा बनकर लौटी थी।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

दीवारों पर लिखा गया "नाले बा"
ये आत्मा ज्यादातर पुरूषों को ही टारगेट करती थी, और उन्हें मार देती थी। धीरे धीरे गायब हो रहे परिवारों के बारे में जब सबको पता चला, तो पूरे गांव में दहशत फैल गई। जिसके बाद एक बूढ़े आदमी ने गांव वालों को अपनी सुरक्षा के लिए अपने दरवाजों और दिवारों पर "नाले बा", जिसका कन्नड़ में मतलब होता है "कल आना" लिखने की सलाह दी। जिससे वो आत्मा भ्रमित हो जाएगी और अपना शिकार करने कल आएगी। आश्चर्य की बात है कि उनकी ये तरकीब काम भी कर गई। लेकिन उस गांव के कुछ पुराने घरों के दरवाजों पर आज भी लिखा है... "नाले बा"।

Posted By: Anjali Yadav