पेरिस में गोलीबारी, पुलिस को हमलावर की तलाश
सोमवार को समाचार पत्र 'लिबरेशन' के कार्यालय और फ्रांसीसी बैंक सोसाइटी जनरल के बाहर गोलीबारी की घटना हुई.पुलिस को आशंका है कि यह संदिग्ध बंदूकधारी एफिल टावर की तरफ जा सकता है.समाचार पत्र लिबरेशन में हुए हमले में 27 वर्षीय एक फोटोग्राफर घायल हुआ है. हमलावर वहां से फरार होने में कामयाब रहा.पुलिस इस व्यक्ति की तलाश कर रही है और उसे शक है कि शुक्रवार को समाचार चैनल बीएफएमटीवी पर हुए हमले में भी इस व्यक्ति का हाथ है.पुलिस ने पेरिस के सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. लिबरेशन ने कहा है कि संदिग्ध की तस्वीर बीएफएमटीवी के हमलावर से मिलती जुलती है.हमले की आशंका
इसके करीब दो घंटे बाद फ्रांसीसी बैंक सोसाइटी जनरल ने पुष्टि की कि एक आदमी ने उसके मुख्यालय के बाहर गोलीबारी की है, हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.बैंक के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'मैंने एक काफी तेज़ आवाज सुनी और देखा कि खाकी कोट और टोपी में एक आदमी हाथ में बंदूक लिए चला आ रहा है.'प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोबारा गोलीबारी होने पर चारों तरफ घबराहट फैल गई और वह आदमी गलियों में कहीं गुम हो गया.पुलिस का कहा है कि बंदूकधारी ने ला डिफेंस के पास नानटेरे में एक कार का अपहरण किया और चैंप्स एलिसीज चलने के लिए ड्राइवर पर दबाव डाला. वहां वो एक मैट्रो स्टेशन के पास उतर गया.