निशानेबाज अवनि लेखारा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड , पेरिस पैरालिंपिक 2024 के लिए हासिल किया स्थान
चेटौरौक्स (एएनआई)। टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा ने मंगलवार को चेटौरौक्स पैरा-शूटिंग विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में एसएच1 में 250.6 का नया विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाने के साथ स्वर्ण पदक जीता और पेरिस पैरालिंपिक 2024 में स्थान भी हासिल किया है। बता दें 20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।गोल्ड मेडल जीतने पर है गर्व
पैरा-शूटिंग विश्व कप में पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने कुल 247.6 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता है।जबकि स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने कुल 225.6 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। अपनी जीत के बाद अवनि लेखारा ने ट्वीट किया कि # Chataauroux2022 पर WR स्कोर और पहले #Paris2024 कोटा के साथ R2 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर गर्व है। @paralympics के बाद से मेरा पहला इंट इवेंट है। उन सभी को बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मेरा समर्थन किया! @narendramodi @ianuragthakur @ParalympicIndia @Media_SAI। कई पदक जीतने वाली बन गईं है पहली भारतीय महिला
बता दे आपको लेखरा ने पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक तब जीता जब वह उससे बाहर ही होने वाली थी, क्यों किउनके कोच और एस्कॉर्ट को वीजा मंजूरी नही मिल पा रही थी। लेकिन बाद में वीजा को मंजूरी दिलाने के लिए स्पोर्ट ऑथोरिटी एंड स्पोर्ट मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने मदद की। पिछले साल अवनि लेखारा ने टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने एसएच1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही इसके बाद महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जिससे वह पैरालिंपिक में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं है।