मुशर्रफ पर जूता फेंका गया
'जूताकांड' का शिकार बनने वाले राजनेताओं की सूची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नाम जुड़ गया है. फ्राइडे को जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए सिंध कोर्ट गए मुशर्रफ को विरोध का सामना करना पड़ा. कोर्ट से बाहर आते वक्त उनपर एक अज्ञात व्यक्ति ने जूता फेंक दिया.इस बीच कराची के सिंध कोर्ट ने परवेज मुशर्रफ के जमानत की अवधि बढ़ा दी है. मुशर्रफ की जमानत ने 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने से महज दो दिनों पहले जमानत मिली थी. शुक्रवार को जमानत की मियाद खत्म हो रही थी इस कारण के मुशर्रफ कोर्ट गए हुए थे.
आतंकवाद निरोधी एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के संबंध में मुशर्रफ के खिलाफ 2011 में एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस संबंध में मुशर्रफ गिरफ्तारी का सामना कर रहे हैं और वह लगभग पांच वर्षों से आत्म निर्वासन में जीवन बिता रहे थे. वह 24 मार्च को ही स्वदेश लौटे हैं.