रिसेंटली वायरल हुए चाइना के जिम की एक वीडियो ने लोगों को डरा दिया। जब उसमें लोगों ने देखा कि जिम के भीतर एक वेट लिफ्टर जोश में कुछ ज्‍यादा ही भारी वेट उठा लेता है। पलक झपकते ही वो आदमी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। बाद में पता चला कि उसने अपनी स्‍पाइन यानि रीढ़ की हड्डी दो हिस्‍सों में तोड़ ली थी। फिर क्‍या हुआ आगे जानें।

आपको इस द्रश्य पर यकीन हो या नहीं लेकिन इंटरनेट पर इसके सच होने का दावा किया जा रहा है। कथित रूप से चाइना के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है जिम में एक आदमी आता है। उसने काले रंग की बनियान और सिर पर कैप लगा रखी है। पूरे जोश में आए इस आदमी ने बिना कुछ सोचे जमीन पर रखा बहुत भारी जिम वेट अपने हाथों में उठा लिया। ऐसा करने के तुरंत बाद उसका शरीर अटक सा जाता है, आंखे खिंच सी जाती हैं और वजन उसके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है। इसके तुंरत बाद वो गश खाकर जमीन पर गिर जाता है।

यह भी पढ़ें- सिक्के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु, ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
भले ही जिम की इस वीडियो में जो शॉकिंग मोमेंट दिख रहा है। उसकी सच्चाई का पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लोग इसके सच होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो इस वीडियो को पूरी तरह से फेक मानते हुए प्लांटेड सीन बता रहे हैं। इनमें से एक का कहना है कि वो एक्सरे रिपोर्ट फोटोशॉप्ड है और अगर उसकी स्पाइन टूट जाती तो वो तुंरत मर जाता। एक यूजर का मानना है कि उस वेट लिफ्टर ने वजन उठाने के लिए जोर से सांस रोकी थी। इस कारण दिमाग में ऑक्सीजन की कमी से वो बेहोश हो गया होगा। खैर मामला जो भी लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी वेट लिफ्टर वजन उठाने में ज्यादा ही सावधानी बरतेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी देखें- साइकिल चलाती कितनी सुपर कूल लगती हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस!

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra