यहां बच्चों के बैग में अगर मिला स्मार्टफोन तो स्कूल वाले कूट-कूटकर फोन का बना देते हैं बुरादा
चाइना के मिडिल स्कूल का अनोखा पनिशमेंट
आजकल जितनी तेजी से स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है, उससे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। घर पर स्मार्टफोन या टैबलेट पर घंटों जुटे रहने वाले तमाम बच्चे चोरी छिपे कई बार अपना फोन स्कूल भी ले जाते हैं। स्कूल क्लास के दौरान बैग या पॉकेट में फोन पाए जाने पर भारत में भी तमाम बच्चों को पनिशमेंट मिलता है, लेकिन इसमें डांट फटकार या पेरेट्स को बुलाकर शिकायत ही की जाती है। इस मामले में चाइना की कई स्कूलों ने तो हद पार कर दी है। हाल में चीन के कई मिडिल स्कूलों ने उन बच्चों को सुधारने और सबक सिखाने के लिए एक नया तरीका निकाला, जो स्कूल बैग में स्मार्टफोन लेकर आते हैं। यानि कि किसी भी बच्चे के पास से स्मार्टफोन मिलता है, तो टीचर वो फोन ले लेते हैं, फिर उस फोन का कचूमर बनाया जाता है।
फोन को पानी में भिगोने के बाद फिर होती है जमकर कुटाई
हम बच्चों की कुटाई की बात नहीं कर रहे हैं, जैसी कि हमारे यहां के छोटे स्कूलों में होती है। चाइना के ये स्कूल बच्चों के स्कूल बैग से बरामद होने वाले स्मार्टफोन्स को पहले पानी में डाल देते हैं। इसके बाद स्कूल का कोई तगड़ा स्टाफ बकायदा हथौड़ा लेकर जुटता है और फोन का बना देता है भुर्ता। सबसे खास बात तो यह है कि स्कूल के सारे बच्चों को मैदान में बिठाकर उनके सामने ही ऐसे फोन्स् का कबाड़ा किया जाता है, ताकि वो स्कूल में फोन लाने की हिम्मत दोबारा न करें। स्कूल में बच्चों के फोन्स की कुटाई का यह वीडियो किसी स्टाफ ने ही शूट करके उसे वायरल कर दिया। इसके बाद बच्चों के पेरेंट्स् के साथ साथ दुनिया भर के तमाम लोगों ने स्कूल की इस मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
बरमूडा ट्रायंगल में उभरा एक आईलैंड, रहस्य और गहराया
Interesting News inextlive from Interesting News Desk