लंदन की स्कूल गर्ल ने रेलवे ट्रैक पैदल किया पार तो वो हो गई वायरल! यहां तो हजारों लोग ऐसा करते हैं फिर?
रेलवे ट्रैक पैदल पार करती स्कूल गर्ल की तस्वीर हुई वायरल
हाल ही में इंग्लैंड के लैटीमेर रोड रेलवे स्टेशन पर एक स्कूल गर्ल ने एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए ट्रैक पर उतरकर ही उसे पैदल पार किर लिया। आसपास खड़े कुछ लोगों ने इस दौरान उस लड़की की फोटो खींच ली। जिसने भी इस फोटो को देखा वो चौंक गया। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस घटना के लिए रेलवे स्टेशन पर कम स्टाफ होने को जिम्मेदार ठहराया। कई लोगों ने रेलवे स्टाफ की लापरवाही को लेकर उनकी धुलाई शुरु कर दी। आप शायद सोच रहे होंगे कि अपने यहां तो हजारों लाखों लोग ऐसा रोज ही करते हैं, फिर उसी काम के लिए इंग्लैंड में इतना हंगामा क्यों मच रहा है। इसके पीछे की वजह काफी खतरनाक है। इस स्कूल गर्ल ने जिस रेलव ट्रैक को पैदल पार किया उस ट्रैक में 240 नहीं बल्िक 630 वोल्ट का बिजली का करेंट दौड़ रहा था। लड़की का पैर जरा भी इधर उधर होता तो भयानक इलेक्ट्रिक शॉक से उसकी जान भी जा सकती थी।
शॉकिंग: सीढ़ियों से उतरती महिला को लड़के ने पीछे से मारी लात, कर दी ऐसी हालत
इस रेल का इलेक्ट्रिक सिस्टम भी होता है एकदम अलग
'थर्ड रेल' सिस्टम के इन इलेक्ट्रीफाइड रेलवे ट्रैक्स से गुजरती ट्रेनों में एक कनेक्टर शू लगा होता है जो हर समय इलेक्ट्रिक कंडक्टर से छूता हुआ चलता है। बिजली के करेंट वाले ये सेमी कंडक्टर ट्रैक सिरामिक के इंसुलेटर के द्वारा जमीन पर फिट होते हैं ताकि करेंट कहीं न फैले। बरसात और बर्फबारी में भी ये बिजली वाले ट्रैक ठीक से बिनादिक्कत के काम कर सकें इसलिए इलेक्ट्रिक कंडक्टर का टच सरफेस जमीन की तरफ होता है।
चार साल की मासूम बिना कुसी जुर्म के पांच बार जा चुकी है जेल