देखें वीडियो : ...और देखते ही देखते फट गई धरती, समा गए लोग
यहां हुई ये घटना
इस फुटेज को चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में कैप्चर किया गया है। यहां के हार्बिन में गुक्सियांग एवेन्यू में कैप्चर की गई इस सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग इस एवेन्यू के बाहर खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं। उन्हें इस बात का इल्म भी नहीं होगा कि उनके साथ चंद सेकेंड में ये क्या होने वाला है।
ऐसे गिरे लोग
यहां बस स्टॉप के किनारे की बेहद व्यस्त सड़क पर तीन लोग खड़े होकर बड़ी तल्लीनता के साथ आपस में बातें कर रहे हैं। धरती के धंसते ही सबसे पहले यही तीन लोग उसके अंदर गिरते हैं। इसके बाद उस जगह के किनारे पर खड़ा चौथा व्यक्ति भी असंतुलित होकर उसमें गिर जाता है। इसके बाद पांचवी महिला उसके अंदर गिरती है और उसमें लटके स्टील बिम पर लटक जाती है।
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
इतने में उस जगह के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। हालांकि एक-एक करके जमीन में गिरे सभी लोग बाहर निकल आते हैं, लेकिन इसके बावजूद ये मूवमेंट उन सबके लिए काफी शॉकिंग रहा, जब एक सेंकेंड के लिए उन्हें लगा कि अरे, अब तो गए। स्थानीय सूत्रों की मानें तो धंसने वाली जमीन का ये हिस्सा 10 स्क्वायर मीटर फैला हुआ और 2 मीटर गहरा है। जमीन में सबसे पहले गिरे हुए चार लोगों को (जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे) छिटपुट चोटें भी आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।