शोएब अख्तर अगर आज खेल रहे होते, तो कोहली होते उनके सबसे बड़े दुश्मन
मुंबई (एएनआई)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि अगर वह वर्तमान में खेल रहे होते तो मैदान के अंदर विराट कोहली उनके सबसे बड़े दुश्मन होते। हालांकि मैदान के बाहर वह दोनों अच्छे दोस्त भी होते। अख्तर ने यह भी कहा कि वह मैच के दौरान कोहली को कवर ड्राइव शाॅट लगाने का चैलेंज भी देते।
पुल या कट शाॅट कैसे लगाते कोहलीईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा आयोजित एक वीडियोकॉस्ट में अख्तर ने संजय मांजरेकर को बताया, 'विराट कोहली और मैं सबसे अच्छे दोस्त रहे होंगे क्योंकि हम दोनों पंजाबी हैं, लेकिन मैदान पर, हम सबसे अच्छे दुश्मन होते। मैंने कोहली को बताता कि, वो मेरे खिलाफ कट या पुल शॉट नहीं खेल सकते।' अपनी तेज गेंदबाजी के लिए फेमस रहे अख्तर ने कहा, 'मैं क्रीज से बाहर से गेंद फेंकता, जो कोहली से दूरी होती। ऐसे में विराट को मजबूरन कवर ड्राइव लगाना पड़ता। आप अंदाजा लगा सकते हैं मेरी तेज गेंद पर यह आसान नहीं रहता।'
पूर्व दिग्गज गेंदबाजों का सामना करें कोहलीअख्तर ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली कुछ शीर्ष गेंदबाजों के खिलाफ खेल सकें। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली वसीम अकरम, शेन वार्न और वकार यूनिस जैसे गेंदबाजों का सामना करने की चुनौती ले। उन्होंने कहा, "मैं उनसे बात भी करता रहता, क्योंकि अगर मैं उनसे अपना ध्यान खो देता तो वह बहुत अच्छा होता। कोहली के बारे में बड़ी बात यह है कि उन्हें चुनौती मिलने पर वह और अधिक सतर्क हो जाते। लेकिन मेरा मानना है कि अगर मैं खेल रहा होता, तब भी विराट कोहली ने इतने ही रन बनाए होते, जितने आज उनके खाते में है।'
सचिन से होती है विराट की तुलनाअख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 224 मैच खेले और सभी प्रारूपों में 444 विकेट लिए। वर्षों से, कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना बढ़ रही है और कई लोगों ने तेंदुलकर द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान को चुना है।तेंदुलकर ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज करने के बाद अपने करियर का समय बताया, जबकि कोहली के सभी प्रारूपों में 70 शतक हैं। वर्तमान में, कोहली ICC ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।