समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव तेजी से संगठन का विस्तार करते जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को 30 जिलाध्यक्षों को तैनात कर संकेत दिए कि वह आगामी चुनाव में सपा को आसानी से चुनाव नहीं लडऩे देंगे। चुनाव में उनके वोट काटने का काम मोर्चा के प्रत्याशी करेंगे।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : शिवपाल द्वारा जारी की गयी जिलाध्यक्षों की सूची के मुताबिक आगरा जिला में यशपाल राणा, आगरा महानगर में अशोक रैना, अलीगढ़ जिला में महेंद्र पाल सिंह बघेल, एटा में राम किशोर यादव, फिरोजाबाद जिला में अजीम भाई, मैनपुरी मे बोट सिंह, मथुरा जिला में जगदीश नौहवार, फर्रूखाबाद नगर में वारिस अली उर्फ  मिन्ना खां, इटावा में सुनील यादव, बांदा में इम्तियाज खान, जौनपुर में प्रभानंद यादव, मिर्जापुर में श्याम नारायण यादव, सोनभद्र में रमा शंकर यादव, आजमगढ़ में राम प्यारे यादव, बलिया में दिनेश यादव हैं।
लिस्ट में ये नाम भी शामिल
वहीं मऊ में विजय शंकर यादव, गोरखपुर जिला में राम मिलन यादव, देवरिया में  गिरेंद्र यादव, फर्रुखाबाद जिला में डॉ। जितेंद्र यादव, गोंडा में सुरेश शुक्ला, फैजाबाद में ललित यादव, हरदोई में रामू कश्यप, लखीमपुर खीरी में मो। सिद्दीक एडवोकेट, मेरठ जिला में अभिषेक गुर्जर, गाजियाबाद जिला में चौधरी प्रताप सिंह, गाजियाबाद महानगर में जयप्रकाश अग्रवाल, हापुड़ में नरेंद्र सिसौदिया, बागपत में इस्लाम प्रधान, शामली में प्रधान धीरज तोमर और मुजफ्फरनगर जिला में इलम सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

शिवपाल ने दिखाए तेवर, 14 मंडल प्रभारी बनाए

अब सपाई नहीं रहे शिवपाल, स्टेटस बदल खुद को बताया इस पार्टी का लीडर

 

 

Posted By: Shweta Mishra