गजब! एक साथ-एक ही टीम में खेलते हैं यह क्रिकेटर बाप-बेटे
चंद्रपॉल अपने बेटे के साथ खेलते हैं क्रिकेटवेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल तो आपको याद ही होंगे। भारतीय मूल के चंद्रपॉल ने कैरेबियाई टीम की तरफ से कई अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेले हैं। चंद्रपॉल का करियर करीब 17 साल लंबा रहा। उस वक्त वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हुआ करते थे। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए। 43 साल के हो चुके चंद्रपॉल अब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को भी क्रिकेटर बनाया। 17 साल का बेटा उन्हीं के साथ एक ही टीम में खेलता है।
बेटे तेजनारायण को इस तरह रनआउट होता देख पिता शिवनारायण को काफी तकलीफ हुई। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला। आपको बता दें कि तीन साल पहले 2015 में चंद्रपॉल और उनके बेटे को साथ क्रिकेट खेलते दुनिया ने देखा था। यह अपने आप में पहला मामला था कि बाप-बेटे एक साथ क्रिकेट खेले। तब इन दोनों ने गांधी यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से खेलते हुए ट्रांसपोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 40 ओवर के मैच में 256 रनों की साझेदारी की थी।
नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गया