शिवाजी की तस्वीर पर हंगामा, महाराष्ट्र के कई शहरों में तनाव
पुणे शहर में 193 से ज़्यादा बसें क्षतिग्रस्त हुईं. कोल्हापुर में 200 से ज़्यादा बसों का नुकसान हुआ है.राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने बताया कि अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है और आपत्तिजनक तस्वीरें हटा ली गई है.शिवाजी के पुत्र संभाजी के नाम पर चलनेवाले एक फ़ेसबुक पेज़ पर छत्रपति शिवाजी और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें शनिवार को कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं को दिखीं.पखरावउसके बाद शनिवार रात से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इनमें पुणे और कोल्हापुर प्रमुख है. पुणे में कुछ मस्जिदों पर पथराव हुआ वहीं कोल्हापुर में गायक अल्लादिया खान की मूर्ति तोड़ी गई और मुसलमानों की बस्ती मोल्ला, बिंदू चौक, मटन मार्केट में पथराव किया.
पुणे शहर में 193 से ज़्यादा बस क्षतिग्रस्त हुईं. कोल्हापुर में 200 से ज़्यादा बसों का नुकसान हुआ है.पुणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चंद्रशेखर दैठणकर ने कहा, "पुणे के कोथरूठ पुलिस थाना में इस बारे में सूचना तकनीक अधिनियम के अंतर्गत केस दाखिल की गई है. इन फोटो को लाईक करनेवालों पर भी केस दर्ज किया जाएगा."
पुणे पुलिस ने इस संदर्भ में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसका नाम निहाल ख़ान बताया जाता है. पुलिस थाने में इस व्यक्ति को ले जाते समय भीड़ ने उसे मार-मारकर लहूलुहान बना दिया.बजरंग दल एवं संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे रोके रखा. इसके कारण मुंबई से पुणे की ओर जानेवाला यातायात चार घंटों तक बाधित रहा वहीं मुंबई की ओर जानेवाला यातायात अभी तक बाधित है.इस बीच कर्जत, पुणे, मुंबई तथा बार्शी में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. गृहमंत्री पाटिल ने बताया कि सरकार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है तथा फ़ेसबुक से संपर्क कर के तस्वीरें हटाई है.उधर शिवसेना ने कहा है कि राज्य में कानून और सुव्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का प्रतीक है. शिवसेना की प्रवक्ता नीलम गोत्हे ने कहा ये तस्वीरें हटा ली गई है इसलिए हमने अपने कार्यकर्ताओं से शांत रहने का आह्वान किया है लेकिन कोई ख़ुद अपने मन से कुछ कर रहा हो तो हम उसका कुछ नहीं कर सकते हैं.