India opener Shikhar Dhawan created history by scoring the fastest-ever century on debut on day 3 of the third Test against Australia in Mohali. Dhawan's incredible ton came off just 85 balls with 21 boundaries and became the 13th Indian cricketer to score a century on debut.


इंडिया को एक ऐसा सितारा मिल गया है जो अपने डेव्यू से ही शिखर पर पहुंच गया है. इस क्रिकेटर का नाम है शिखर धवन. शिखर धवन ने अपने पहले ही टेस्ट में सेंचुरी जड़ी है. उनकी यह सेंचुरी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है. Fastest century on debut यह टेस्ट क्रिकेट में किसी डेब्यू करने वाले बैट्समैन की सबसे तेज सेंचुरी है. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन केवल 85 बॉल पर 21 चौकों की मदद से सेंचुरी जड़ी. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बैट्समैन मैट प्रायर के नाम था. जिनके नाम अपने डेव्यू टेस्ट में केवल 105 बॉल में सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड था. डेब्यू में सेंचुरी जड़ने वाले 13वें इंडियन


शिखर धवन अपने डेव्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले 14वें इंडियन बन गए हैं. मगर टेस्ट क्रिकेट में डेव्यू करने वाले बैट्समैन के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उब उनके नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड गुणप्पा विश्वनाथ के नाम था. जिन्होंने अपने डेव्यू टेस्ट में 137 रन बनाए थे.

Lala Amarnath (118), Deepak Shodhan (110), Kripal Singh (100*), Abbas Ali Baig (112), Hanumant Singh (105), Gundappa Viswanath (137), Surinder Amarnath (124), Mohammad Azharuddin (110), Praveen Amre (103), Sourav Ganguly (131), Virender Sehwag (105), Suresh Raina (120)

Posted By: Garima Shukla