चैंपियंस ट्रॉफी में दनादन रन बनाने वाले धवन ने बताए जिंदगी के कई राज
दिलचस्प पलों का खुलासा चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीन हाफसेंचुरी जमाकर टॉप स्कोरर बने इंडियन ओपनर शिखर धवन नाकामियों से घबराते नहीं, बल्कि उनका सामना करने में यकीन रखते हैं और इसमें उनकी मदद करता है सूफी संगीत। शानदार फॉर्म में चल रहे धवन ने कॉमेडियन विक्रम साठ्ये के चैट शो 'वाट द डक' पर अपने करियर के दिलचस्प पलों को साझा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि नाकामियों से पार पाने के लिये वह कैसे अध्यात्म और आत्मविश्वास का सहारा लेते हैं। यही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि पंजाबी सिंगर गुरदास मान के एक सूफी गाने ने उन्हें जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
धवन ने बताया कि आस्टेलिया के खिलाफ जब वह पहली पारी खेलने उतरे थे तो कितने नर्वस थे। धवन ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरान वो ड्रेसिंग रूम में चहलकदमी कर रहे थे। इसके बाद कुछ देर के लिए वो नदारद भी हो गए थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया के तगड़े पेस अटैक का दिलेरी से सामना किया और डबल सेंचुरी भी जमाई। उसके बाद ही उन्हें गब्बर के नाम से जाना जाने लगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk