आॅस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आर्इ खुशखबरी, एेसा हुआ तो जीतना तय
चेन्नई (पीटीआई)। विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन की फाॅर्म वापसी से काफी खुश हैं। रोहित कहते हैं ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े दौरे से पहले धवन का फाॅर्म में लौटना एक अच्छा संकेत है। भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज धवन का विंडीज के खिलाफ वनडे दौरा अच्छा नहीं गुजरा था। वहीं टी-20 सीरीज में भी वह जूझ रहे थे मगर चेन्नई में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में धवन ने 62 गेंदों पर 92 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई। धवन की फाॅर्म वापसी शुभ संकेत
रोहित का कहना है, 'किसी भी टीम के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है कि एक बड़े दौरे से पहले उनका दिग्गज बल्लेबाज फाॅर्म में आ जाए। धवन ने वनडे सीरीज में अच्छी बैटिंग की मगर वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। मगर अब मुझे खुशी है विंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में धवन ने एक मैच विनिंग पारी खेली।' यही नहीं रोहित ने युवा भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत की भी तारीफ की। रोहित ने आगे कहा, 'रिषभ के अंदर रनों की भूख है। आखिरी मैच में जब छह ओवर के अंदर हमारे दो विकेट गिर गए, ऐसे में टीम पर दबाव आ गया था। मगर धवन और रिषभ ने बेहतरीन साझेदारी कर न सिर्फ दबाव कम किया बल्कि टीम को जीत की दहलीज पर भी ले गए।'
पिछले काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला है। रोहित से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि वह इस बारे में नहीं सोचते। वह कहते हैं, 'टेस्ट सीरीज शुरु होने में अभी वक्त है। पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले हमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज और प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान कुछ दिन आराम और फिर ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने पर होगा।' हालांकि टेस्ट टीम में वापसी पर रोहित को काफी खुशी है। वह कहते हैं, 'भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना काफी गर्व की बात है। मैं इसके लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था।