शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम उतरी मैदान में, शुरु की ट्रेनिंग
कोलंबो (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित श्रृंखला से पहले शुक्रवार को अपना पहला ट्रेनिंग सेशन शुरू किया। भारत, जिसने वर्तमान में यूके में टेस्ट टीम के साथ इस दौरे के लिए दूसरी पंक्ति की टीम चुनी है, वह सोमवार को श्रीलंका पहुंचा थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को तीन दिनों के लिए अपने कमरे में क्वारंटीन रहना पड़ा था। टीम के कप्तान सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन हैं और एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच हैं।
📸📸 Snapshots from #TeamIndia's first training session in Sri Lanka 💪💪#SLvIND pic.twitter.com/hzBx8DNye2 — BCCI (@BCCI)वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज
यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज है। टीम में चेतन सकारिया, के गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और रुतुराज गायकवाड़ सहित छह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। यह पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की पसंद के लिए भी एक महत्वपूर्ण काम है जो विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। इस दौरे पर भारत को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर , के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।