शराबी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक डायलॉग बोला था कि मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी वरना न हों... आजकल वही डायलॉग बाजार में फिर तैर रहा है लेकिन उसमें नत्थूलाल की जगह गब्बर ने ले ली है. शोले का गब्बर नहीं बल्कि इंडियन टीम का गब्बर यानी शिखर धवन.


ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट अपने पहले ही टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में अपनी मूछों पर ताव दिया था, उसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. उसके बाद से लोग उनकी मूछों और उनके अंदाज की बातें करने लगे.  ग्राउंड के बाहर तो बाहर, टीम के अंदर भी उनकी मूछों के प्रशंसक पैदा हो गए. चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने इंग्लैंड गई इंडियन टीम में शामिल रवींद्र जडेजा ने तो बाकायदा धवन स्टाइल की मूछें भी रख ली हैं. जिस अंदाज में इंडियन क्रिकेट टीम के गब्बर शिखर धवन अपनी मूछों को ऊपर को ताव देते हैं उसी अंदाज में उनका करियर भी नई ऊंचाईयों पर जा रहा है. इस समय वे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
शिखर को इंडियन टीम में जगह काफी मशक्कत के बाद मिली है. इस मुश्िकल के बाद मिले चांस को वे जी भरकर एंज्वाय कर रहे हैं. फिलहाल छोले के गब्बर की तरह इंडियन टीम का यह गब्बर किसी से पिटने वाला नहीं है. बल्िक यह गब्बर तो आने वाले समय में बॉलर्स की धुनाई करने के लिए भी जाना जाएगा.

Posted By: Garima Shukla